राम वन गमन पथ पर्यटन रैली का आयोजन 16 दिसम्बर को

कांकेर ब्यूरो – राम-वन-गमन पथ के तहत् कांकेर जिले में 16 दिसम्बर को प्रातः बाईक रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए बाईकर्स का पंजीयन अतिशीघ्र कराने तथा रैली गुजरने वाली मार्ग के गांवों में स्वागत द्वार, बैनर, पोस्टर इत्यादि लगाने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन डाॅ. संजय कन्नौजे द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये गये हैं, साथ ही प्रचार-प्रसार हेतु गांवों में मुनादी कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राम-वन-गमन पथ के तहत् पर्यटन रथ जिला सुकमा से रवाना होकर विभिन्न जिला होते हुए कांकेर जिला पहुंचेगी तथा यहां से धमतरी जिला के लिए प्रस्थान करेगी, जिसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। बैठक में विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी, एसडीएम कांकेर उमाशंकर बंदे, डिप्टी कलेक्टर एवं जनपद सीईओ कांकेर डाॅ. कल्पना ध्रुव, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता यू.के. मेश्राम, डीएसपी आकाश मरकाम, एसडीओपी कांकेर मो. तस्लिम आरिफ, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक व्ही.के. गौतम, जनपद सीईओ नरहरपुर के.एल. ध्रुव, रेंजर संदीप सिंह, रेड क्रास सोसायटी से अनुपम जोफर एवं पवन सेन, एनएसएस से आबिद खान, यातायात प्रभारी रोशन कौशिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।