शादी समारोह गए युवक की मोटर सायकिल हुई चोरी

आशीष परिहार कांकेर- नरहरपुर थानांतर्गत 20 फरवरी को शाम 5 बजे विवाह समारोह में पहुंचे व्यक्ति कि बाईक पर किसी अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर दिया , जब वाहन का मालिक घर जाने के लिए वाहन को खड़ी करने वाले जगह पर पहुंचा तब उसको वाहन के चोरी होने की जानकारी हुई । मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ईमलीपारा नरहरपुर निवासी 28 वर्षीय ने थाना पहुंच कर अज्ञात के खिलाफ बाईक चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह ईमलीपारा में अपने रिश्तेदार के घर शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी वाहन क्रमांक सीजी 05 डब्ल्यू 5371 हिरो फैशन प्रो से गया था । बाईक को घर के सामने खड़ी कर टिकावन टिकने के लिए शादी घर के अंदर गया । रात करीबन घर से बाहर आकर देखा तो उक्त जगह पर बाईक नहीं थी । आस पास में मौजूद व्यक्तियों से पूछताछ किया लेकिन किसी ने बाईक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी प्रार्थी ने अपनी मोटर सायकल कीमत 35 हंजार रूपएं को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई है ।