एक नजर इन खबरों पर भी…..

आशीष परिहार कांकेर- सड़क दुर्घटना में युवती व एक अज्ञात की हुई मौत, कोतवाली थानांतर्गत सड़क दुर्घटना में दो लोगो कि मौत ईलाज के दौरान हो गई, जिसमें एक पटौद निवासी 18 वर्षीय व दूसरे शव के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। केडी अस्पताल से 22 वर्षीय ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि 20 फरवरी को शाम करिबन 5 बजें सड़क दुर्घटना में घायल दो लोगो को अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती किया गया। ईलाज के दौरान दोनों कि मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज, भानुप्रतापपुर थानांतर्गत शाम करिबन 6 बजें शिव मंदिर के पास मेन रोड में आरोपी वाहन के चालक ने अपनी वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक्सीडेंट कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279, 337 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
तलाब में डूबने से हुई ग्रामीण कि मौत, बड़गांव थानांतर्गत दोपहर 12 से शाम 4 बजें के बीच मृतक दोडदेकादर निवासी 45 वर्षीय का तलाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक के पत्नि 40 वर्षीय ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक शराब पिने का शौकिन था। स्वयं के खेत में बने तलाब की ओर गया था। तलाब की ओर जाकर देखा तो मृतक की तलाब में डूबने से मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
तीन दिन से लापता था युवक, शव बरामद, दुर्गूकोंदल थानांतर्गत 18 फरवरी को काम जाने कि बात कहकर घर से निकले युवक भुस्की निवासी का शव पुलिया के पास बरामद किया गया। भुस्की निवासी 33 वर्षीय ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक काम करने जा रहा हुं कहकर घर से निकला था। तीसरे दिन 20 फरवरी को मृतक का शव भूरका गुदूम पुलिया के पास मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।