Breaking
आमापारा में शुरू हुई भागवत, नौ दिन चलेगी कथा

आशीष परिहार कांकेर- शहर के आमापारा वार्ड शिवमंदिर के पास नौ दिनी भागवत कथा का आयोजन कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। महिलाओं व बच्चों ने सिर पर कलश लेकर आमापारा के शिवमंदिर के पास से आमापारा, संजय नगर, शितलापारा, गिल्ली चौक उपर नीचे रोड़ होते हुए वापस शिव मंदिर तक कलश यात्रा निकाली। भागवत कथा का प्रवचन 19 फरवरी से 27 फरवरी तक होगा भागवत कथा प्रवचन कथा वाचक जय श्री कृष्ण शास्त्री जी महाराज वृंदावन वाले द्वारा की जा रही है।