BSF ने रखा सिविक एक्शन कार्यक्रम, कई गांवों के ग्रामीणों ने लिया हिस्सा, निशुल्क चिकित्सा एंव दवाई भी वितरण किया गया

आशीष परिहार कांकेर- बीएसएफ के 132 वी वाहिनी द्वारा ग्राम पी. व्ही. 102 कोरेनार में सिविक एक्शन प्रोग्राम रखा गया है। इस प्रोग्राम में आस पास के कई गांव के लोग एकत्र हुए है। जिसमें बच्चे, बूढ़े,जवान,पुरुष,महिला सभी वर्ग के लोग इस सिविक एक्शन प्रोग्राम में शामिल हुए। ग्रामीणों व जवानों के प्रति विश्वास और भरोसा इस कार्यक्रम में देखने को मिला। वही नक्सली ख़ौफ़ को पीछे छोड़ते हुए ग्रामीण बढ़ चढ़ कर इस प्रोग्राम में भाग लिया।बीएसएफ के 132वी वाहिनी के कमांडेंट एबीके सिंह उक्त कार्यक्रम में पहुचे गांव के छोटी बच्चियों द्वारा फूल माला के साथ उनका स्वागत किया और बालिकाओं ने उनके प्रति श्रद्धा दिखाते हुए उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर दिया।ग्राम के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा नृत्य का भी प्रस्तुति दिया गया। युवाओ के द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिता खेला गया।
शिविर में लोगो का निशुल्क चिकित्सा कर दवाई का वितरण किया गया। बांदे से यह क्षेत्र दूर होने के वजह से अनेको ग्रामीण अस्पताल नही पहुच पाते थे ।जिनका इलाज़ इस सिविक एक्शन प्रोग्राम में किया गया है। एवं सीईओ सिंह जी के द्वारा लोगो को कहा गया कि ग्रामीणों को किस भी प्रकार की समस्या हो तो हमसे संपर्क कर सकते है हम उनके हर समस्या को सरकार तक पहुचाने की संभव कोशिश करेंगे। सिविक एक्शन के तहत बीएसएफ के ओर से लोगो को कम्बल, चद्दर, स्पोर्ट किट, बैडमिंटन, कॉपी पुस्तक, वॉली बाल, छत्ता, लुंगी, गमछा, शाडी़, चप्पल, जूता, सारे ग्रामीणों के जरूरत के समान वितरित किया गया। जिससे ग्रामीणों को बीएसएफ के प्रति एक अलग सा विश्वास दिखाई दे रहा था। बीएसएफ के कमांडेंट एबीके सिंह का कहना है कि गांव गांव में सिविक एक्शन के तहत लोगो मे जागरूकता आई हैं लोगो के मन मे अभी जवानों के प्रति विश्वास है जनता को हमारे साथ जोड़ना और लोगों की हर संभव मदद करना है।