कार व बोलेरो आपस में भिड़ी , थाना में मामला दर्ज

आशीष परिहार कांकेर- कोतवाली थानांतर्गत 18 फरवरी को रात करिबन साढ़े 10 बजे दो वाहन आपस मे टकराने से दोनो वाहन को काफी क्षति हुई है । उड़कूड़ा निवासी ओमप्रकाश साहू ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि अपने गांव के साथी के साथ विवाह कार्यक्रम में फ़रसगांव गया हुआ था । वापस आते समय राष्ट्रीय राजमार्ग में विपरित दिशा से आ रही आरोपी वाहन क्रमांक सीजी 10 डब्ल्यू 6460 के चालक ने अपनी वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दिया जिससे कार मे बैठे बबिता गोटा को चोट आई है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279 , 337 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है । वही दूसरे पक्ष से जिला मुंगेली के बरेला निवासी 30 वर्षीय सूरज यादव पिता दशरथ यादव ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह शादी कार्यक्रम में मेहमानों को लेकर सिंगारभाट आया था । वापस जाते समय विपरित दिशा से आ रहीं आरोपी वाहन क्रमांक सीजी 19 बीजे 3275 के चालक ने अपनी वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक्सीडेंट कर दिया । शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है ।