करंट लगते ही जमीन में गिरा बंदर, कुत्तों के हमले से हुई मौत

आशीष परिहार कांकेर- शीतलापारा के सांई मंदिर के करीब बंदरों का झुण्ड पहुंच गया , जो छतों व खप्पर के घरों में धमाचौकड़ी मचाते हुए उछल कूद करने लगे , उसी दौरान एक बंदर तार में टकराते ही करंट लगने से जमीन में गिर गया व जमीन में गिरते ही दो कुत्तों के हमले से खुद को सम्भाल नहीं पाया , जिससे बंदर की मौत हो गई । बंदर की मौत के बाद वन विभाग के कर्मचारी बंदर को उठाकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए । शीतलापारा से मिली जानकारी के अनुसार राजापारा पहाड़ के बंदर शहर के अलग – अलग हिस्सों घुमते हुए धमाचौकड़ी मचाते रहते हैं , उसी तरह शहर के शीतलापारा में पहुंचकर साई मंदिर के करीब छतों में उछल कूद करने लगे , जिनके शोर का आवाज सुनकर लोग अपने घरों का दरवाजा बंद कर दिए ताकि बंदर उछल कूद करते हुए घर के अंदर ना घुस आए पर धमाचौकड़ी में अचानक एक बंदर को गली के बीच से गुजरे तार में करंट लगा गया और वह खप्पर से होकर सीधे जमीन पर गिर पड़ा, इतने में बंदरों के धमाचौकड़ी से परेशान मोहल्ले के दो कुतें ने बंदर पर हमला कर दिया। करंट के झटके से खुद को सम्माल पाता उससे पहले कुतों के हमले से बदर अपने आप को बचा नहीं पाया , जिससे कुते उसे नोचते रहे और बंदर की मौत हो गई । बंदर की मौत होने के उसे उठाने के लिए कोई सामने नहीं आया पर वन विभाग एवं समाज सेवकों को इसकी जानकारी दे दी गई , जिससे कुछ समय के बाद वन विभाग के दो कर्मचारी बोरी पकड़कर मृत बंदर को उठाने पहुंचे एवं बोरी में डालकर अपने साथ ले गए , जो मृत बंदर को अंतिम संस्कार करने की बात कही। और मृत बंदर को अपने साथ ले गए।