भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ.कलाम की प्रतिमा स्थल पर असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़

आशीष परिहार कांकेर- दल्ली रोड़ स्थित भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम की प्रतिमा स्थल पर असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई साथ ही इस परिसर में बने ओपन जिम में भी तोड़फोड़ की गयी है जिससे नगर वासियों में रोष व्याप्त है। कुछ दिन पूर्व भी कांकेर रोड पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर भी इसी तरह हरकत की गई थी। आम आदमी पार्टी ने कहा भानुप्रतापपुर नगर के दल्ली रोड़ हायर सेकंडरी स्कूल के सामने स्थापित पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमा के आसपास असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किया गया है,जो कि बेहद निंदनीय है।आम आदमी पार्टी युवा प्रभाग अनुविभागीय अधिकारी(रा.)जे नाम ज्ञापन सौंपकर प्रतिमाओं के उचित रखरखाव की मांग की है।आप नेता रोहित केमरो ने कहा कि नगर में इस तरह महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। मामले की जांच कर तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाए