साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमरिया के युवा नेता राकेश पटेल बने किसान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष

संजू जैन बेमेतरा- किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला की अनुमति एवं प्रदेश महासचिव डॉ सौरभ निर्वाणी के अनुशंसा से किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष झम्मन बघेल ने साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमरिया के युवा कृषक नेता राकेश पटेल की नियुक्ति किसान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष के पद पर की है, उन्हें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 का संगठन प्रभारी भी बनाया गया है, उनकी नियुक्ति पर जिला पंचायत सदस्य बालकुमारी ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी जागेश पटेल, जिला पंचायत सदस्य टी.आर साहू , जिला पंचायत सदस्य सुशीला जोशी, जनपद उपाध्यक्ष रितेश शर्मा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुलजार अली, लाला कटारे, जिला महामंत्री विजय यादव, असंगठित मजदूर कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष अश्वनी जोशी, कांग्रेस नेता शिशिर दुबे, राजू रजक , प्रतीक वैष्णव ने शुभकामनायें दी है। राकेश पटेल ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि किसानों को अधिक से अधिक पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे, संगठन के निर्देशों का पालन करेंगे उन्होंने अपनी नियुक्ति पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का आभार व्यक्त किया है।