समय गतिमान है इस समय का हमे सदपयोग करना चाहिए- शिशुपाल शोरी

आशीष परिहार कांकेर- संसदीय सचिव छग शासन एवं कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी के द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेण्डर 2021 का विमोचन 01 जनवरी यानी आज प्रातः 11.00 बजे विधायक निवास कांकेर में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभद्रा सलाम तथा पूर्व विधायक शंकर ध्रुवा व अनुसुचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष सरोज ठाकुर, आरती रवि श्रीवास्तव के करकमलों से विमोचन किया गया। नववर्ष के अवसर पर नवीन प्रगतिशील वार्षिक कैलेण्डर के विमोचन होने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह एवं हर्ष का माहौल था। आगन्तुक अतिथियों ने उपस्थित जनसमुदाय एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
संसदीय सचिव एवं विधायक शिशुपाल शोरी ने कहा कि इस कैलेण्डर के माध्यम से हम अपने दैनिक दिनचर्या का योजना बनाकर काम कर सकते है।कैलेण्डर यह अहसास दिलाता है कि समय कितना गतिमान है। और इस समय का हमे सदपयोग करना चाहिए, उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को नववर्ष के बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए शासन के योजना का समुचित क्रियान्वयन में सहयोग करने का आव्हान किया। उन्होंने नववर्ष के अवसर पर कार्यकर्ताओं को आव्हान करते हुए कहा कि छग सरकार के द्वारा किसान हित में लगातार फैसले लिया जा रहा है जिसकी समुचे विश्व में सराहना की जा रही है वर्ष 2020 पूरे वैश्विक महामारी से गुजरा इसके बावजूद छग की सरकार के दूरदर्शी योजना के कारण छग में आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है, तथा देश में मजदूरों को सर्वाधिक रोजगार उपलब्ध कराने में छग सरकार सफल रही। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि यह वर्ष नये ऊर्जा और उत्साह के साथ बीते ऐसी मैं कामना करता हूं इस कैलेण्डर के प्रमुख विशेषता यह रही कि जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों को याद करते हुए उनके जयंती एवं पुण्यतिथि को समाहित कर सचित्र कैलेण्डर के माध्यम से प्रकाशन किया गया है, जो कि आने वाले पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत होगा। इस कैलेण्डर को तैयार करने में डाॅ. कृष्णमूर्ति शर्मा, प्रदीप कुलदीप, सुनील गोस्वामी तथा आकाश ठाकुर का विशेष योगदान रहा ।कार्यक्रम मेें मुख्य रूप से हेमनारायण गजबल्ला, सियो पोटाई, जनकनंदन कश्यप, विमला शोरी, दिलीप खटवानी, रोमनाथ जैन, हरनेक सिंह औजला, गिरवर साहू, जितेन्द्र ठाकुर, सुनील गोस्वामी, आरती यादव, रमाशंकर दर्रो, राजेश भास्कर, याशीन खान, पुरूषोत्तम पाटिल,भीखम शोरी, मनोज जैन, तरेन्द्र भण्डारी, दिपक शोरी, शिवभान सिंह, कासमी भाई, अजय रेणु, इसहाक अहमद, मुकेश तिवारी, संतोष गजबीए, हेमलता जैन, कौशिल्या शोरी, माण्डवी दीक्षित, मकबूल खान, नरेश बिछिया, आनंद चैैरसिया, नीरा साहू, हेमलता जैन, इन्द्रजीत विश्वास, सुप्रकाश मलिक, सपन माली, बापी सिल, शिवांकित श्रीवास्तव, चमन साहू, शशांक शोरी, प्रकाश ठाकुर, सोमेश सोनी, हृृदयराम शोरी, बन्नूराम शोरी, यास्मीन खान, गीता भास्कर, मिलाप मण्डावी, योगेश राजपूत, हेमंत बघेल, लोमेन्द्र यादव, किसन साहू, अमित साहू, अमन गायकवाड़ सहित सेक्टर, बूथ तथा जोन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे । कैलेण्डर विमोचन कार्यक्रम में विभिन्न कर्मचारी संगठनों, समाज के प्रमुख शामिल हुए । कार्यक्रम का संचालन सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव तथा आभार प्रदर्शन विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी के द्वारा किया गया।