Breaking
राजनांदगाँव औधी थाना के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस जवानो द्वारा बच्चों को स्कूली सामाग्री बांटी

प्रवेश सारथी ब्यूरो चीफ राजनांदगांव- पुलिस बल के अधिकारी आशीष चौधरी सहायक सेनानी की उपस्थिति मे बल के जवानो द्वारा सरखेडा स्कूल के 90 बच्चो को सल्हेभट्टी स्कुल के 85 बच्चों को लेखन सामग्री (स्कुल बैग, कापी, रबर, पेन्सिल, ज्योमेट्री बॉक्स, कलर पेन्सिल, स्पॉनर) का वितरण किया गया है। जिसके उपरान्त स्कुली बच्चे काफी उत्साहित दिखे, एव कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चो और अतिथिो के लिए अल्पहार की व्यवस्था भाति 0 सी 0 पु 0 बल के द्वारा जोड़ा गया, और कार्यक्रम के अन्त मे आशीष चौधरी सहायक सेनानी (मुख्य अतिथि) 27 वी वाहिनी बल के द्वारा बच्चो का उत्साहवर्धन किया गया और साथ ही बच्चो को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।