फोटोयुक्त मतदाता सूची हेतु दावा आपत्ति 15 दिसम्बर तक

कांकेर ब्यूरो – भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत मतदाता अपने मतदान केन्द्र में 15 दिसम्बर तक दावा अपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। नये मतदाता जो 01 जनवरी 2021 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करेंगे वे, अपने मतदान केन्द्र में नाम जुडवा सकते हैं, साथ ही जिनका मतदाता सूची में नाम, पता, आयु, स्थान परिवर्तन आदि में संशोधन तथा मतदाता सूची से नाम विलोपन के लिए भी आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, इसके लिए मतदान केन्द्र में बीएलओ, अभिहित अधिकारियों से संपर्क कर निर्धारित प्रपत्र प्राप्त किये जा सकते हैं।निवार्चन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के तहत दावा आपत्ति प्राप्ति हेतु 12 एवं 13 दिसम्बर को विशेष शिविर आयोजित किया जायेगा।