Breaking
प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव किरण अग्रवाल ने सफाई दीदीयों से की मुलाकात

रायपुर डेक्स- किरण अग्रवाल प्रदेश सचिव प्रदेश महिला कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने राजनांदगांव की सफाई दीदी से मिलकर, उन्हें करोना काल मे सावधानी और सफाई का विशेष ध्यान रखने और हाथों से साबुन को बार – बार धोते रहें घर स्नान करने के बाद ही घर में प्रवेश करें या अन्य काम को करें ऐसा निवेदन किया । उन्होंने सफाई सिपाहियों को नमन करते हुए कहा कि जो कोरोना काल में भी अपनी पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं इनको मेरा बारंबार प्रणाम है ।